Blood relation test question answer
सवाल नंबर 02
पुनम राकेश की बहन हैं राजू पुनम का पिता हैं, रितु पुनम की इकलौती बेटी हैं पंकज राजू का बेटा है तो बताओं पुनम और पंकज का आपस में क्या सम्बन्ध है।
(A) मां बेटा का
(B) जीजा साली का
(C) भाई बहन का
(D) दादी पोता का
जवाब - भाई बहन का
सवाल नंबर 03
राजू ने सुमन को एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह तस्वीर मेरे पिताजी की इकलौती बेटी की मां के ससुर की है तो बताइए राजू का उस तस्वीर वाले व्यक्ति से क्या संबंध है।
(A) बाप बेटे का
(B) भाई भाई का
(C) ससुर दामाद का
(D) दादा पोता का
जवाब - दादा पोता का
सवाल नंबर 04
कोमल ने अपनी सहेली को एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह मेरे दादाजी के इकलौते बेटे के इकलौते जीजा जी की है तो बताओ कोमल का तस्वीर वाले व्यक्ति से क्या संबंध है।
(A) भाई बहन का
(B) बाप बेटी का
(C) जीजा साली का
(D) पति पत्नी का
जवाब - पति पत्नी का
सवाल नंबर 05
राम और श्याम कहीं जा रहे थे रास्ते में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने दोनों को आपस में रिश्ते के बारे में पूछा, इस पर राम ने कहा की यह मेरे नाना जी की इकलौती बेटी के ससुर के इकलौते बेटे का बेटा हैं तो बताओं राम और श्याम का आपस में क्या संबंध है
(A) मामा भांजा
(B) भाई भाई
(C) बाप बेटे
(D) जीजा साला
जवाब - भाई भाई का
सवाल नंबर 06
रागिनी ने पंकज को कहा कि वह स्टेशन से मेरे ससुर के इकलौते बेटे की पत्नि की बहन को लेकर आएं, इस पर पंकज ने कहा की वह अपने पिताजी के इकलौते बेटे की पत्नि की मां की बेटी को तुरंत लेने जा रहा हैं।
तो बताओं रागिनी और पंकज का आपस में क्या संबंध है
(A) जीजा साली
(B) पति पत्नी
(C) मां बेटा
(D) दादी पोता
जवाब - पति पत्नि का
सवाल नंबर 07
सोहन और कंगना बस में कहीं जा रहे थे बस कंडक्टर ने सोहन से कंगना के संबंध के बारे में पूछा इस पर सोहन ने कहा की यह मेरे पिता जी के इकलौते पोते की एकलौती मासी हैं तो बताओं सोहन और कंगना का आपस में क्या संबंध है।
(A) भाई बहन
(B) मां बेटा
(C) जीजा साली
(D) पति पत्नि
जवाब -जीजा साली का
मजेदार बुद्धि परिक्षण रक्त संबंध परिक्षण वाले सवाल जवाब के लिए हमारे साथ बने रहिए।
सवाल नंबर 08
सुमन और राजू पति पत्नी है प्रदीप राजू का बड़ा बेटा है संदीप राजू का छोटा बेटा है राकेश प्रदीप के दादा जी हैं , कृष्णा राजू का पोता हैं तो बताओं सुमन और राकेश आपस में किस प्रकार संबंधित हैं।
(A) पति पत्नी
(B) ससुर बहु
(C) बाप बेटी
(D) दादा पोती
जवाब - ससुर और बहु
सवाल नंबर 09
रोहन अपने दादा जी का इकलौता पोता हैं राधा रोहन की एकलौती बहन हैं, पंकज राधा का पति हैं, रितेश पंकज का बेटा हैं,तो बताओं रितेश ओर रोहन का क्या संबंध हैं,
(A) भाई भाई
(B) बाप बेटा
(C) मामा भांजा
(D) जीजा साला
जवाब - मामा भांजा
सवाल नंबर 10
हरी रामलाल का बेटा हैं, पंकज रामलाल का पोता हैं विक्रम रामलाल का दामाद हैं, पार्वती पंकज की मां हैं,तो बताओं विक्रम और पार्वती का आपस में क्या संबंध हैं?
(A) मां बेटा
(B) पति पत्नी
(C) भाई बहन
(D) सास और दामाद
जवाब - सास और दामाद
सवाल नंबर 11
राधा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, टी टी राधा के पास आया और टिकट दिखाने का बोला राधा के पास दो टिकट देख कर टी टी ने कहा कि यह दुसरा टिकट किसका हैं? इस पर राधा ने कहा कि यह टिकट मेरे ससुर के पोते की बहन के पिताजी की हैं।
तो बताओं राधा के पास दूसरा टिकट किसका हैं?
(A) राधा के बेटे का
(B) राधा के भाई का
(C) राधा के पति का
(D) राधा के पिता का
जवाब - राधा के पति का
सवाल नंबर 12
राजेश और एक बुजुर्ग व्यक्ति कही जा रहे थे, रास्ते में पंकज को देख कर बुजुर्ग व्यक्ति ने रजेश से कहा कि यह मेरे पिताजी के इकलौते बेटे की पत्नी की बेटी का एकलौता भाई हैं,तो बताओं बुजुर्ग व्यक्ति का पंकज से क्या संबंध हैं?
(A) बाप बेटा
(B) दादा पोता
(C) मामा भांजा
(D) नाना दोहिता
जवाब - दादा पोता
सवाल नम्बर 13
राजेश और मीरा बस में सफर कर रहे थे बस कंडक्टर राजेश को पहचान लेता है, यह देखकर मीरा राजेश से उस कंडक्टर के से राजेश का रिश्ता पूछती हैं,
राजेश कहता हैं यह मेरी बहन के पिता के इकलौते पुत्र के जीजा जी का लड़का हैं, तो बताओ राजेश और बस कंडक्टर का आपस में क्या सम्बन्ध हैं.?
(A) पिता - पुत्र
(B) चाचा - भतीजा
(C) मामा - भांजा
(D) दादा -पोता
उत्तर - (C) मामा भांजा
सवाल नम्बर 14
प्रदीप और मोहन दोनो भाई हैं, सोहन मोहन के पिता हैं रेणु प्रदीप की बहन है, राधा सोहन की माता हैं। तो प्रदीप और राधा आपस में किस प्रकार सम्बन्धित हैं.?
(A) मां बेटा
(B) भाई बहन
(C) भुआ-भतीजा
(D) दादी पोता
उत्तर -(D) दादी पोता
सवाल नम्बर 15
राधा और प्रिया दो बहनें हैं प्रमोद राधा का बेटा हैं सुशील प्रिया का पिता हैं, प्रेम सुशील का इकलौता बेटा हैं जो अभी 10 वी में पढ़ता हैं,तो बताओ प्रमोद और प्रेम आपस में किस प्रकार सम्बन्धित है.?
(A) बाप बेटे
(B) मामा भांजा
(C) दादा - पोता
(D) जीजा शाला
उत्तर - (B) मामा भांजा
सवाल नम्बर 16
राकेश मोहन का इकलौता पुत्र हैं राधा राकेश की इकलौती बेटी बेटी हैं पंकज राकेश का भांजा है तो मोहन पंकज के क्या लगते हैं.?
(A) दादा जी
(B) पिताजी
(C) नाना जी
(D) मामा जी
उत्तर - (D) मामा जी
सवाल नंबर 17
रितु गजेन्द्र की सबसे छोटी बेटी हैं पंकज गजेंद्र का बड़ा भाई हैं, रितेश पंकज बेटा हैं, रामलाल रितेश के दादा जी हैं, तो बताइए रितु और रामलाल आपस में किस तरह सम्बन्धित हैं।
(A) दादा पोती
(B) नाना दोहिती
(C) पिता पुत्री
(D) चाचा भतीजी
उत्तर - (A) दादा पोती
सवाल नम्बर 18
राम ने एक फोटो की ओर इशारा करते हुए बिंदु से कहा की यह मेरे छोटे भाई के मामा की बहन के बड़े बेटे के दादा जी हैं, तो बताओ राम का फोटो वाले व्यक्ति से क्या सम्बन्ध हैं.?
(A) पिताजी
(B) नाना जी
(C) दादा जी
(D) चाचा जी
उत्तर - (C) दादा जी
सवाल नम्बर 19
राजेश अपनें दोस्तो के साथ कही जा रहा था,रास्ते में एक आदमी मिला राजेश ने उस व्यक्ति के पैर छुए, जिसे देखकर दोस्तो ने राजेश से उस व्यक्ति का परिचय पुछा, इस पर राजेश ने कहा, यह मेरी बहन के बेटे के नाना जी के पिता जी हैं। तो बताओ राजेश का उस व्यक्ति से क्या संबंध हैं.?
(A) पिता जी
(B) चाचा जी
(C) दादा जी
(D) नाना जी
उत्तर - (C) दादा जी
आपको हमारे रक्त संबंध परिक्षण वाले सवाल जवाब कैसे लगे हमे कॉमेंट में जरुर बताएं।
1 टिप्पणियाँ
Very nice
जवाब देंहटाएं