SAWAL JAWAB PAHELI !!PAHELI OR JAWAB !!HINDI PAHELIYA

MAJEDAR SAWAL JAWAB PAHELI , मजेदार सवाल जवाब पहेली 

                 PAHELI OR JAWAB

QUESTION.1

पहली न 21. 
जितनी ज्यादा सेवा करती उतनी ज्यादा घटती जाती हुं, मेरे रंग अनेक हैं पर पानी के संग में भाती हूं, बताओ में कोन हू..?

पहेली का उत्तर - साबुन।  
साबुन के रंग अनेक होते हैं, जिसका हम जितना इस्तमाल करते हैं वह उतनी ही घटती जाती हैं,

पहली न 22.
वह कौनसी चीज हैं जो खरीदते समय हरी होती हैं और उपयोग में लेने के बाद लाल हो जाती हैं।.?

पहेली का उत्तर - मेहंदी
मेहंदी को हाथो में लगाने के बाद लाल रंग हो जाता हैं।

पहेली न 23.
में गूंगा हू में बहरा हूं और में अंधा हु, लेकिन में हमेशा सच ही दिखाता हूं। बताओ में कोन हूं.?

पहेली उत्तर - सीसा (दर्पण)
दर्पण के सामने आप जेसे हैं वैसे ही दिखेंगे 

पहेली न 24.
चार कोनो का एक नगर बना उसमे चार कुएं बिन पानी के
 18 चोर बैठे नगर में संग एक रानी के,
 आया एक दरोगा पीट पीट कर सबको कुएं में डाला बिन पानी के,
बताओ में कोन हूं..?

पहेली का उत्तर - corrom board 
corrom board एक खेलने की वस्तु हैं, आपने देखा ही होगा , यह वर्गाकार (किसी भी चतुभुज की चारों भुजाए समान हो उसे वर्गाकार कहते हैं)की बनावट का होता हैं जिसमे 18 गोटिया होती हैं , और सब गोटियों को को डालने के लिए चारों कोनों में छेद होते हैं।

पहेली न 25.
ना ही मेरे हाथ हैं ना ही मेरे पैर, फिर भी जिसको मैं भाऊ सबको कर कर देती हु ढेर। बताओ मैं कोन हू.?

पहेली का उत्तर - शराब
शराब ही एक ऐसा पेय पदार्थ हैं जिसके अधिक सेवन से कितना भी बड़ा आदमी क्यों ना हों ढेर हो ही जाता है।

चलिए कुछ रीजनिंग सवाल जवाब भी हो जाए।
इसमें हम आपको रक्त सम्बंध के सम्बन्धित सवाल और उनका जवाब देंगे।

रक्त सम्बंध परिक्षण 


सवाल न.26
 रोहित के घर में एक मेहमान आया, रोहित ने मेहमान से उसका परिचय पुछा, इस पर मेहमान ने कहा , में तुम्हारे दादा जी के इकलौते पोते के पिताजी की पत्नी का भाई हूं.?
अब आप यह बताएं की आने वाला मेहमान रोहित का क्या लगता हैं..?

(A) चाचा 

(B) नाना 

(C) मामा 

(D) जीजा 

उत्तर  C मामा

रक्त सम्बंध परिक्षण 
सवाल न. 27

पूजा ने एक तस्वीर की और इशारा करते हुए मुकेश से कहा यह तुम्हारी पत्नी के पिताजी की इकलौती बेटी की मां के ससुर हैं।
तो आप बताइए पूजा और रोहित आपस में किस प्रकार सम्बन्धित हैं? 

(A) मामा भांजी 

(B) जीजा साली 

(C) पति पत्नि 

(D) भाई बहन 

उत्तर  C पति पत्नि 

रक्त सम्बंध परिक्षण 
सवाल न 28
श्याम और पूजा कही जा रहें थे,रास्ते में एक बुजुर्ग मिला, उसे देख कर श्याम ने पूजा से कहा यह मेरे दादा जी के इकलौते बेटे की पत्नि के पिता हैं। तो आप बताएं की बुजुर्ग श्याम का क्या लगता हैं.?

(A) दादा 

(B) नाना 

(C) पिता 

(D) चाचा 

उत्तर  B नाना 

सवाल न 29. इसमें दो सवाल हैं।
ममता ने अपने बेटे रोहित को एक तस्वीर की और इशारा करते हुए कहा, यह तस्वीर तुम्हारे भाई सोनू के दादा जी के इकलौते बेटे श्याम के साले पंकज की है, (1)तो बताओ तस्वीर वाला व्यक्ति रोहित का क्या लगता हैं,(2) और रोहित के पिता का  नाम क्या हैं.?

(A) पिता - सोनू 

(B) दादा - श्याम 

(C) मामा - श्याम 

(D) भाई - पंकज 

उत्तर C मामा - श्याम 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ