दिशा ज्ञान परीक्षण, Direction Test
रीजनिंग हिंदी
सवाल 01.
रोहित स्कूल जाने के लिए घर अपने घर से पूर्व की ओर मुंह करके बस में चढ़ता है रोहित के बस मे चढ़ने के बाद बस सीधे उत्तर दिशा में 5km जाती हैं और फिर पश्चिम की ओर मुड़कर 1km जाती हैं जहा रोहित का स्कूल है, आप यह बताए की रोहित के घर का मुंह किस दिशा में है.?
(A) उत्तर दिशा में
(B) दक्षिण दिशा में
(C) पूर्व दिशा में
(D) पश्चिम दिशा में
उत्तर - उत्तर दिशा में। दिए गए चित्र के अनुसार आप समझ गए होंगे कि रोहित का घर किस दिशा में है।
सवाल 02 पंकज सुबह सुबह सूर्य की ओर मुंह करके खड़ा हैं, इतने में किसी का फोन आया और पंकज पीछे की ओर मुड़ कर सीधा 1km दौड़ा फिर बाएं मुड़ कर 1km दौड़ा फिर दाई ओर मुड़कर आपने घर में घुस गया।
अभी आप यह बताइए की पंकज के घर का मुंह किस तरफ़ हैं.?
(A) उत्तर दिशा की और
(B) दक्षिण दिशा की और
(C) पूर्व दिशा की और
(D) पश्चिम दिशा की और
उत्तर - पूर्व दिशा की और
सवाल 03.
राजेश अपनी बाइक में पेट्रोल भरवा कर सीधा पूर्व दिशा की ओर 10 किलोमीटर चला फिर वह बाएं मुड़कर 5 किलोमीटर चला फिर वह बाएं मुड़ कर 10 किलोमीटर चला फिर बाएं मुड़कर 5 किलोमीटर चला अभी वह पेट्रोल पंप कितनी दूरी पर है.?
(A) 10km
(B) 5km
(C) 30km
(D) 0km
उत्तर - 0 km
दिए गए चित्र के अनुसार कुछ लोग ये समझ रहे होंगे की पेंट्रोल पंप की दूरी 30km होगी लेकीन राजेश दिशा परिवर्तन करके वापस उसी जगह पहुंच चुका हैं,
सवाल 04.
राजू सब्जी लेने के लिए घर से निकलता है वह घर से निकलते ही सीधा उत्तर दिशा की ओर 2 किलोमीटर जाता है फिर वह दाएं मुड़ कर 1 किलोमीटर चलता है फिर वह दाएं मुड़ कर 2 किलोमीटर चलता है, वहां से वहां से वह सब्जी लेकर सीधा पश्चिम दिशा की ओर 1 किलोमीटर चलता हैं। अभी वह अपने घर से कितनी दूरी पर हैं,
(A) 6km
(B) 5km
(C) 0 km
(D) 1 km
उत्तर - 0
राजू के घर से सब्जी मंडी सिर्फ 1km की दूरी पर है, लेकीन दिए गए चित्र के अनुसार राजू घूमते हुए सब्जी मंडी पहुंचता हैं,
सवाल 05.
रामू, और राजू 2 दोस्त हैं। दोनो के घर एक दम पास पास मे और घर का मुंह उत्तर दिशा में हैं, रामू आपने घर से निकलकर सीधा 2 किलामीटर चलता हैं फिर वह बाई ओर मुड़कर 1km चलता हैं फिर वह बाई ओर मुड़कर 2 km चलता हैं , उधर राजू अपने घर से निकलते ही बाई ओर मुड़कर कर पश्चिम दिशा में 1km चलता है और रुक जाता हैं , अभी आप यह बताइए की राजू रामू की बीच की दूरी क्या हैं.?
(A) 5km
(B) 4km
(C) 0km
(D) 1km
उत्तर -0
रामू और राजू के घर का तो आपको दिए गए चित्र के अनुसार पता चल गया होगा, रामू कुछ दूरी तय करके और दिशा बदलकर वहा पहुंचता हैं, और राजू सीधे ही 1km की दूरी पर पहूंच जाता है।
सवाल 06.
राजेश के घर का मुंह उतर दिशा की ओर है, मुकेश का घर राजेश के घर से पूर्व दिशा में 5 किलो मीटर की दूरी पर हैं,राजेश अपने घर से सीधे उतर दिशा में 3किलो मीटर बाजार जाता हैं, वहा से दाई ओर मुड़कर 5किलो मीटर चलता है और रुक जाता हैं अभी राजेश मुकेश के घर से कितनी दूरी पर और किस दिशा में हैं.?
उत्तर - उत्तर दिशा में,3 किलोमीटर की दूरी पर
सवाल 07.
रामू अपने घर से निकलकर दक्षिण दिशा की तरफ़ 2 किलो मीटर चला, फिर बाएं तरफ मुड़कर 1किलोमीटर चला फिर बाईं ओर मुड़कर 2 किलोमीटर चला और रुक गया, अभी वह अपने घर से किस दिशा में हैं.?
उत्तर - पूर्व दिशा में
सवाल 08.
राजीव के घर से 4 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण में पेट्रोल पंप हैं, राजीव का ऑफिस घर से 10 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम दिशा में हैं, सब्जी मार्केट राजीव के घर से उत्तर दिशा में 3 किलोमीटर हैं,बैंक सब्जी मार्केट से पश्चिम दिशा में 10किलो मीटर है, अभी राजीव अपने घर से निकल कर पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर सब्जी मंडी और बैंक होते हुए ऑफिस पहुंचता है तो बताइए राजीव ने कितने किलोमीटर की यात्रा की.?
उत्तर - 24 किलोमीटर, सबसे पहले पेंट्रोल पंप पर जायेगा 4km वापस आएगा 4km बाकी 16km राजीव के घर से।
उत्तर - उतर दिशा में
सवाल 10.
सुरेश का घर राजेश के घर से दक्षिण में 2 किलोमीटर हैं, पवन का घर सुरेश के घर से 1 किलोमीटर उतर में है, राजीव का घर राजेश के घर से 1 किलोमीटर उतर में है, अभी राजीव का घर सुरेश के घर से किस दिशा में हैं और कितनी दूरी पर हैं,.?
उत्तर - उतर दिशा में 3 किलो मीटरसवाल 11.
राजू पूर्व की ओर मुंह करके खड़ा हैं, फिर वह दाई ओर मुड़कर 1 किलोमीटर पैदल चलता हैं, और बाई ओर मुड़कर 500 मीटर चलकर बस स्टैंड पहुंच जाता हैं। फिर वह दाई और मुंह करके बस स्टैंड पर खडा हो जाता है । अभी राजू का मुंह किस दिशा में हैं.?
उत्तर - दक्षिण में मुंह करके खड़ा हैं।अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो हमे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे, और अपने कितने सवालों का सही जवाब निकाला यह भी बताएं।
0 टिप्पणियाँ