रक्त संबंध परीक्षण,
BLOOD REALATION
सवाल 07.
राकेश प्रमोद शादी में गया ,राकेश को प्रमोद के रिश्तेदार ने पूछा की तुम्हारा प्रमोद के साथ में रिश्ता क्या है। इस पर राकेश ने कहा की यह मेरे दादा जी के इकलौते पोते के पिताजी की बहन का लड़का हैं। तो बताओ प्रमोद और राकेश का क्या रिश्ता है.?
(A) चाचा का लड़का भाई
(B) मामा का लड़का भाई
(C) बुआ का लड़का भाई
(D) सगा भाई
उत्तर - (C) बुआ का लड़का, राकेश की पिता की बहन का लड़का
सवाल 08.
संगीता और सोहन बस से कही जा रहे थे,रास्ते में बस कंडक्टर ने उनका रिश्ता पूछा इस पर संगीता ने कहा, यह मेरी भाभी के देवर के पिताजी के बेटे के जीजा जी हैं। तो बताओ संगीता और सोहन का आपस में क्या रिश्ता है.?
(A) भाई बहन
(B) बाप बेटी
(C) पति पत्नी
(D) मां बेटा
उत्तर - (C) पति-पत्नी
सवाल 09.
मांगीलाल और राजू कही जा रहे थे,रास्ते में किसी बुजुर्ग ने राजू से मांगीलाल के बारे में पूछा तो इस पर मांगीलाल ने कहा, की यह मेरी बहन के पति की सास के ससुर है। तो बताओ मांगीलाल और राजू का क्या रिश्ता है.,?
(A) भाई भाई
(B) बाप बेटा
(C) मामा भांजा
(D) दादा पोता
उत्तर - (D) दादा पोता
सवाल 10.
रितेश और पूनम कहीं जा रहे थे,रास्ते में किसी ने दोनों का रिश्ता पूछा, इस पर रितेश ने कहा की यह मेरी पत्नी की सास के पति की बेटी हैं । तो बताओ रितेश और पूनम का आपस में क्या रिश्ता है?
(A) भाई बहन
(B) बाप बेटी
(C) पति पत्नी
(D) माँ बेटा
उत्तर - (A)भाई बहन का
सवाल 11.
A , C से 4 साल छोटा है,C , B से 2 साल बड़ा है, और D A से 6 साल बड़ा हैं, तो बताओ A B से कितना छोटा है.?
(A) 2 साल
(B) 3 साल
(C) 4 साल
(D) 5 साल
उत्तर - (A) 2 साल
सवाल 12.
A और B दोनो भाई हैं, C और D दोनो बहने है, E C की मां हैं, F E का बेटा हैं और A का पिता हैं,
तो बताइए B और E का आपस में क्या सम्बन्ध है?
(A) दादी पोता
(B) बाप बेटी
(C) पति पत्नी
(D) माँ बेटा
उत्तर - (A)दादी पोता
सवाल 13.
सरोज और मनोज कही जा रहे थे, रास्ते में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने दोनों का रिश्ता पूछा इसपर मनोज ने कहा की यह मेरे जीजाजी के बेटे की दादी के इकलौते बेटे की साली हैं,तो बताओ मनोज और सरोज का क्या रिश्ता है।.?
(A) समधन का
(B) ससुर और बहु का
(C) भाई बहन का
(D) मामा भांजी का
उत्तर - (C) भाई बहन का
सवाल 14.
रमेश ने रामु का परिचय देते हुए कहा , की यह मेरे मां के पिताजी के इकलौते बेटे के इकलौते जीजा के पिताजी का पोता है, तो बताओ रमेश और रामू का क्या सम्बन्ध है.?
(A) मामा भानजा
(B) पिता पुत्र
(C) भाई भाई
(D) दादा पोता
उत्तर - (C) भाई भाई
0 टिप्पणियाँ