बुद्धि परीक्षण पहेलियां
SAWAL JAWAB PAHELIYAN
सवाल जवाब पहेलियां पढ़ने से मानसिक विकास होता हैं, आज के जमाने में सब के पास में स्मार्टफोन होने के कारण इन चीजों से ध्यान हटता जा रहा है लेकिन पूराने समय में सवाल जवाब पहेलियां इंजॉय का साधन होता था।
सवाल जवाब पहेलियां बच्चो के मानसिक विकास एवम उनकी सोचने की क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित होती हैं।
सवाल न.01 एसी कौनसी चीज है जो पुरुषों में बढ़ती है लेकिन महिलाओं में नहीं बढ़ती?
उत्तर - दाड़ी मुछे
सवाल न 02. मरने के बाद शरीर का कितना वजन कम हो जाता है.?
उत्तर - 21 ग्राम
सवाल न 03. इंसान के शरीर का कौन सा अंग बिजली पैदा कर सकता है.?
उत्तर - दिमाग 12 से 15 वाट की बिजली पैदा कर सकता है।
सवाल न.04. पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं.?
उत्तर - पेट्रोल को हिंदी में शीला तैल या ध्रुव स्वर्ण कहते हैं।
सवाल न.05. शरीर का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा चमकता है.?
उत्तर - आंख
सवाल न.06. अगर आपके पास दो बिल्ली और दो गाय है तो आपके पास कुल कितने पैर हैं.?
उत्तर - यह एक ट्रिकी क्वेश्चन है आपके पास तो दो ही पेर होंगे!
सवाल न 07. हम हर जगह जीत मांगते हैं लेकिन ऐसी कौन सी जगह है जहां हम हार मांगते हैं.?
उत्तर - फूल की दुकान
सवाल न 08. दुनिया का सबसे तेज गति से उगने वाला पेड़ कोनसा हैं.?
उत्तर - बांस का पेड़
1 टिप्पणियाँ
इंसान के शरीर की सबसे ताकतवर चीज कौनसी है?
जवाब देंहटाएं