sawal jawab paheliyan , hindi paheli
PAHELI OR JAWAB
SAWAL NO.01
ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लोग काटते हैं, पीसते हैं और बाँटते हैं मगर खाते नहीं हैं ?
उत्तर – ताश के पत्ते
SAWAL NO.02.
खुद कभी वह कुछ न खाए,
लेकिन सब को खूब खिलाए .?
उत्तर :- चम्मच
SAWAL NO.03.
जब भी आए होश उड़ाए,
फिर भी कहते हैं कि आए .?
उत्तर – नींद
SAWAL NO.04.
पंख नहीं पर उड़ती हूँ,
हाथ नहीं पर लड़ती हूँ .?
उत्तर :- पतंग
SAWAL NO.05.
डब्बे पर डब्बा, डब्बे का गाँव,
चलती फिरती बस्ती है, लोहे के पाँव.?
उत्तर – रेलगाड़ी
SAWAL NO.06.
राजा के महल में रानी पचास,
सिर पटके दीवार से, जलकर होए राख.?
उत्तर – माचिस
SAWAL NO.07.
हाथ में है पैर में भी, पर जीभ में नहीं?
उत्तर :- हड्डी
SAWAL NO.08.
ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में भी नहीं सुख सकती है?
उत्तर :- पसीना
SAWAL NO.09.
वह कौन सी चीज है जिसे सब बच्चे खाते तो हैं पर पसंद नहीं करते ?
उत्तर :- डांट या मार
SAWAL NO.10.
ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम बिना छुए भी तोड़ सकते हैं ?
उत्तर :- वादा
SAWAL NO.11.
वह कौन सा सवाल है जिसका जवाब लगातार बदलते ही रहता है?
उत्तर :- समय क्या हुआ है
SAWAL NO.12.
ऐसा क्या है जिसे हम जितना मर्जी चाहे खा ले फिर भी हमारा पेट नहीं भरता?
उत्तर :- कसम
SAWAL NO.13
में छोटा सा हूं पर बड़ा कहलाता हूं दही के तालाब में ही नहाता हूं, बताओ में कौन हूं?
उत्तर - दही बड़ा
SAWAL NO.14
वह क्या हैं जो हम सोने के बाद देख तो सकते हैं लेकिन उसे पकड़ नहीं सकते?
उत्तर - सपना
SAWAL NO.15
वह क्या हैं जिसे जितना खींचो उतनी छोटी होती जाती हैं?
उत्तर - सिगरेट या बीड़ी
0 टिप्पणियाँ