बुद्धि परिक्षण, ट्रिकी क्वेश्चन
सवाल न. 01.
एक मजदूर के पास में एक 10 फीट लंबी लकड़ी है, उस लकड़ी के दो-दो फीट के टुकड़े काटने हैं 2 फीट का एक टुकड़ा काटने में उस मजदूर को 2 घंटे का समय लगता है, 2-2 फिट के 5 टुकड़े करने में उसे कितना टाइम लगेगा।
उत्तर - यह एक ट्रिकी क्वेश्चन है 10 फीट की लकड़ी के पांच टुकड़े कटेंगे जिसमें वह 2-2 फिट के चार टुकड़े काटेगा बाकी एक टुकड़ा लास्ट में बच जाएगा। इसलिए उसको काटने में 8 घण्टे लगेंगे।
सवाल न 02.
अगर आप दौड़ लगा रहे हो और आपने उस व्यक्ति को पीछे छोड़ दिया जो दूसरे स्थान पर था तो आप कौन से स्थान पर होंगे।
उत्तर - दूसरे स्थान पर
सवाल न 03.
मान लीजिए कोई महिला भारत से अमेरिका जा रही है और रास्ते में फ्लाइट मैं उसने एक बच्चे को जन्म दिया तो उसकी नागरिकता कहां की होगी।
उत्तर - भारतीय कानून के अनुसार चाहे बच्चे का जन्म कहीं भी हो उसके मां-बाप भारतीय हैं तो बच्चे की नागरिकता भी भारतीय है।
सवाल न.04.
एक 4 फीट ऊंचा पौधा है वह हर साल 2 फीट बढ़ता है 10 फीट का होने में उसे कितने वर्ष लगेंगे।
उत्तर- 3 साल
यह एक ट्रिकी क्वेश्चन है क्योंकि पौधा 4 फीट ऊंचा पहले से ही है उसके बाद 6 फिट का होने में उसे 3 साल लगेंगे।
सवाल न.05.
एक पिंजरे में 1 मुर्गी हैं, दूसरी तरफ 10 मीटर दूरी से एक शेर आ रहा है, और 7 मीटर दूरी से एक कुत्ता आ रहा हैं। सबसे पहले मुर्गी को कौन खाएगा.?
उत्तर - यह एक ट्रिकी क्वेश्चन है
मुर्गी को कोई भी नहीं खा पाएगा क्योंकि मुर्गी पिंजरे में है
mathematics questions and answers
Q.01.यदि P का अर्थ ×, Q का अर्थ ÷, R का अर्थ + और S है -, तो 154 Q 14 S 7 P 3 R 25 का मान क्या है?
(A) 15
(B) 35
(C) 56
(D) 17
Answer-A
Q.02.यदि + का अर्थ गुणा करें, × का अर्थ है विभाजन, - का अर्थ है जोड़ें और ÷ का अर्थ है घटाना, फिर, 20 - 8 × 4 × 3 + 2 =?
(A) 11
(B) 22
(C) 18
(D) 16
Answer-D
0 टिप्पणियाँ