रक्त संबंध परीक्षण
(1). अपने से आगे बैठी हुई महिला की ओर देखते हुए अमित ने कहा , “वह मेरी पत्नी के पति की बहन है” उस महिला का अमित से क्या संबंध है ?
(A) बेटी (B) साली
(C) पुत्री (D) बहन
उत्तर- D
(2). राम ने एक व्यक्ति के चित्र को देखते हुए कहा कि “उसकी माँ मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है मेरे कोई भाई बहन नहीं है” राम किसका चित्र देख रहा है
(a) अपने दादा का (b) अपने पुत्र का
(c) अपने भाई का (d) अपने चचेरे भाई का
उत्तर- b
(3). राम,सल्लू का भाई है, हीरा,सल्लू की बहन का एकमात्र पुत्र है हीरा का विवाह राम की पुत्री के साथ हुआ है राम और नेहा, जो कि हीरा की पुत्री है, के बीच क्या संबध है
(a) दादा -पौत्री (b) चाचा-भतीजी
(c) पिता-पुत्री (d) नाना-दोहती
उत्तर- d
(4).Bका भाई A है, C की पुत्री B है और A के पिता D है तो C,D से किस प्रकार संबंधित है
(a) पत्नी (b) पौत्री
(c) दादा (d) पति
उत्तर-a
(5). सागर ने मोहन का परिचय कराते हुए कहा कि वह उसकी दादी मां के इकलौते पुत्र के इकलौते साले का भांजा है सागर मोहन से किस प्रकार से सम्बंधित है
(a) ममेरा भाई (b) भाई
(c) मामा (d) पुत्र
उत्तर-b
(6). L और M बहनें है A, L का पति है O, M का भाई है Q, M का पुत्र है तो O और Q का क्या संबंध है!
(a) जीजा (b) मौसेरा भाई
(c) भांजा (d) पुत्र
उत्तर-c
(7). एक आदमी ने एक महिला से कहा, “आपके भाई का एकमात्र पुत्र, मेरी पत्नी का भाई है” वह महिला उस आदमी की पत्नी से किस प्रकार से सम्बंधित है
(a) बहन (b) माता
(c) दादी (d) बुआ
उत्तर-d
(8). एक बुजुर्ग व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए, कुणाल ने कहा, “उसका पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है” बुजुर्ग व्यक्ति कुणाल से किस प्रकार सम्बंधित है
(a) पिता (b) भतीजा
(c) भाई (d) चाचा
उत्तर-a
(9).एक व्यक्ति ने अपने से आगे एक लडके को दिखाया और कहा कि- “वह मेरी पत्नी की भाभी का पुत्र है किंतु मैं अपने माता-पिता की एकमात्र संतान हूँ” मेरे पुत्र का उससे क्या संबध होगा
(a) भाई (b) चाचा /मामा
(c) भतीजा (d) चचेरा /ममेरा भाई
उत्तर-d
(10). सुनील केशव का पुत्र है केशव की बहन,सिमरन के एक पुत्र मारुति और पुत्री सीता है प्रेम मारुति का मामा है सुनील का मारुति से क्या संबंध है
(a) मामा (b) भाई
(c) भतीजा (d) ममेरा भाई
उत्तर-d
(11 )ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम निगले तो जिंदा रहे अगर वो हमे निगले तो मर जाएं ?
उतर - पानी
(12 )वह क्या है जो आप किसी को देने के बाद भी रख लेते हैं ?
उतर- वादा,. Promise
(13) ऐसी कौन सी चीज है जो हम पानी के अन्दर खाते हैं ?
उतर- गोता
(14) वह क्या है जो आपके सोने से पहले ही नीचे गिर जाती है ?
उतर- पलक
(15 )ऐसा क्या है जिसे आप दिन में कई बार उठाते और रखते हैं ?
उतर- कदम
16. मुर्गी अंडा देती है गाय दूध देती है ऐसा कौन है जो अंडा और दूध दोनों देता है?
Ans :- दुकानदार
17. ऐसी कौन सी चीज है जो बनाने वाला बनाकर बेच देता है और खरीदने वाला इस्तेमाल नहीं करता और जो इस्तेमाल करता है उसको पता नहीं होता?
Ans :- कफन
18. मैं हर किसी में हूं लेकिन मुझे कोई पसंद नहीं करता मैं कौन हूं?
Ans :- गुस्सा
19.ऐसा काम बताओ जो आदमी जिंदगी में एक बार करता है और औरत रोज करती है?
Ans :- मांग में सिन्दूर
20.लड़की को घर छोड़ा ससुराल मिला, भाई छोड़ा देवर मिला, बहन को छोड़ा तो ननद मिली, मां बाप को छोड़ा तो सास ससुर मिले, ऐसा क्या छोड़ा शिव पति मिला?
Ans :- कुंवारापन
(21). वह कौनसा जानवर है जिसका सिर काटने पर भी वह 9 दिन तक जिंदा रह सकता हैं.?
उत्तर- कोकरोच
(22) चार कोनों का एक नगर बना उसमे चार कुएं बिन पानी 18 चोर उसमे बैठे लिए एक रानी आया एक दरोगा पिट पिट कर सबको कुएं में डाला बताओ वह क्या हैं.?
उत्तर - corrom board,
(23) आपकी साली के पिता के बेटे की बहन के मां की शादीशुदा बेटी आपकी क्या लगती हैं..?
उत्तर - पत्नी
(24) एक आदमी ने अपने नौकर से पूछा की घड़ी में टाइम क्या हुआ हैं , नौकर बोला सुई के ऊपर सुई है और जितने बजने है उतने बजने में उतने ही मिनट बाकी है,
तो बताओ उस समय घड़ी में क्या टाइम था..?
उत्तर - 09:50
(25) माना कि लड़की की उम्र 17 साल है तो बताओ लड़की के पिता का क्या नाम होगा..?
उत्तर- माना
ये भी पढ़ें
0 टिप्पणियाँ