बुद्धि परीक्षण , SAWAL JAWAB PAHELI
IQ TEST QUESTION ANSWER
SAWAL NO.01 एक पैर बाकी धोती सावन में वो अक्सर रोती बताओ क्या हैं.?
JAWAB - छतरी
SAWAL NO.02 तीन आदमी नदी मे नहाने जाते हैं जब बाहर निकलते हैं तो दो ही आदमियों के ही बाल गीले थे तीसरे के नही बताओ कैसे.?
JAWAB - क्यों की तीसरे आदमी के सिर पर बाल नही थे
SAWAL NO.03 वह भिखारी नहीं पर पैसा मांगता हैं, लड़की नहीं पर पर्स रखता हैं, पुजारी नहीं पर घंटी बजाता हैं, बताओ वह कोन हैं.?
JAWAB - बस कंडक्टर
SAWAL NO.04 एक मोर एक दिन में दो अंडे देता है तो चार मोर 3 दिन में कितने अंडे देंगे
JAWAB - एक भी नही क्यो की अंडे मोरनी देती हैं मोर नहीं
SAWAL NO.05 S की मां के चार बेटे है A B D तो चौथे का नाम क्या हैं.?
JAWAB - चौथे बेटे का नाम S है
SAWAL NO.06 एक लड़के ने लड़की से उसका नाम पूछा तो लड़की ने कहा 311211 तो बताओ लड़की का नाम क्या हैं.?
JAWAB - आशा
SAWAL NO.07 एक दुकान वाला एक चॉक्लेट एक रुपए में देता हैं और तीन खली पैकट का एक चॉक्लेट देता हैं अगर आपके पास 15 रुपरे है तो आप कितनी चॉक्लटखा सकते हैं.?
JAWAB - 22 चॉक्लेट खा सकते हैं
सबसे पहले 15 रूपए में 15चॉक्लेट लेंगे, फिर 15 खाली पैकेट की 5 चॉक्लेट लेंगे, उसके बाद तीन खाली पैकट का 1 चॉक्लेट लेंगे अभी अपने पास में दो खाली पैकेट बचेंगे और एक चाकलेट, चाकलेट खाने के बाद तीन खाली पैकेट का 1 चॉक्लेट और लेंगे
SAWAL NO.08 एक डॉक्टर ने मरीज को तीन गोलियां खाने को दी और कहा यह गोली हर आधा घंटे में खाना हैं, तो मरीज को गोली खाने में कितना समय लगेगा।
JAWAB - 1 घंटा
एक गोली अभी खाएगा एक एक आधा घंटा बाद
SAWAL NO.09 एक लड़का और लड़की बाइक पर कही जा रहे थे रास्ते मे पुलिस वालो ने रोका और उनका रिश्ता पूछा तो लड़के ने कहा इसका ससुर मेरे ससुर का बाप हैं तो बताओ उनका आपस मे क्या सम्बंध है.?
JAWAB - सास और दामाद
SAWAL NO.10
पानी से निकला पेड़ एक, पात नहीं पर डाल अनेक
पाकर इसकी ठंडी छाया ,पेट अपना भर पाया.?
JAWAB - फवारा
SAWAL NO.11
सुंदर-सुंदर ख्वाब दिखाती,पास सभी के रात में आती
थके को दे आराम बताओ उसका नाम.?
JAWAB - नींद
SAWAL NO.12
एक किले के दो द्वार,उसमें सैनिक लकड़ी दार
टकराए जब दीवारों से,खत्म हो जाएगा उनका संसार.?
JAWAB - माचिस
SAWAL NO.13
लोहा खींचू ऐसी ताकत मुझमें,पर रबर मुझे हराता
खोई सुई में पा लेती हू,मेरा खेल निराला.?
JAWAB - चुम्बक
SAWAL NO.14
एक राजा की अनोखी रानी,दुम के रास्ते पिती पानी.?
JAWAB - दिया बाती
0 टिप्पणियाँ