ब्लड रिलेशन सवाल जवाब
1 . नेहा राजेश की बहु है रामू की भाभी। विपिन राजेश का पुत्र है और रामू का अकेला भाई। नेहा और विपिन के बीच क्या सम्बन्ध है?
(A). चचेरी बहन
(B). ननद
(C). भाभी
(D). पत्नी
ANSWER - पत्नी
2 . यदि D का अर्थ योग करना है, E का अर्थ गुणा करना है, F का अर्थ घटाना है और G का अर्थ भाग देना है तो
3D8G2E4F9
(A). 18
(B). 14
(C). 10
(D). 8
ANSWER -10
3 . A पुत्र है P का, D पुत्री है A की, E बुआ है D की और C पुत्र है E का, तो C क्या लगेगा A का ?
(A). भाई
(B). भान्जा
(C). मामा
(D). चाचा
ANSWER -भान्जा
4 . A और B भाई है। C और D बहने है। A का पुत्र D का भाई है। तो B तथा C में क्या रिश्ता है ?
(A). चाचा
(B). चचेरा भाई
(C). पिता
(D). मामा
ANSWER -चाचा
5 . यदि B, A का भाई । C, A की माँ है। D, C का पिता है। E, D का पिता है। तो B का D से क्या सम्बन्ध है।
(A). दादा
(B). पोता
(C). पोती
(D). पुत्री
ANSWER -पोती
6 . राजेश अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है, कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है। तो उस महिला का राजेश से क्या सम्बन्ध है ?
(A). पुत्री
(B). साली
(C). बहन
(D). बुआ
ANSWER -बहन
7 . C, B की माता है। A, B की बहन है और D, C का पिता है की माता है। E, D तो A का D से क्या सम्बन्ध है।
(A). दादी
(B). नानी
(C). पुत्री
(D). पोती
ANSWER -पुत्री
8 . यदि ‘+’ का अर्थ ‘गुणा’ हो, ‘-’ का अर्थ ‘जोड़’ हो, ‘x’ का अर्थ ‘भाग’ हो तथा ‘÷’ का अर्थ ‘घटा’ हो, तो 15x3+4÷2-3 = ?
(A). 20
(B). 21
(C). 13
(D). 7
ANSWER -21
Q.9. एक तस्वीर की और इशारा करते हुए मिहिर कहता है, उसकी बहिन मेरे भाई के पुत्र तुषार की माता है, तो मिहिर तुषार से कैसे सम्बंधित है?
(A) भाई
(B) चाचा
(C) भतीजा
(D) साला
ANSWER --चाचा
Q.10. एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए रोहित ने नेहा से कहा, “उसकी माँ तुम्हारे पिता की इकलोती पुत्री है” तो नेहा का उस व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है?
(A) पुत्र
(B) माँ
(C) पुत्री
(D) पत्नी
ANSWER - B
Q.11. सुरेश एक आदमी का परिचय इस रूप में देता है, ‘वह उस स्त्री का पुत्र है जो मेरी माता के पति की माता है,’ सुरेश का उस आदमी से क्या सम्बन्ध है
(A) चाचा
(B) पुत्र
(C) चचेरा भाई
(D) पोत्र
ANSWER - B
Q.11. A और B बहिने है, R और S भाई है, A की बेटी R की बहन है तो B का S से क्या सम्बन्ध है?
(A) माँ
(B) दादी
(C) बहन
(D) आंटी
ANSWER - D
Q.12. एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए पिंटू ने कहा ‘ उसका इकलोता भाई मेरी पुत्री के पिता का पिता है, तो उस व्यक्ति का पिंटू से क्या संबध है?
(A) पिता
(B) दादा
(C) चाचा
(D) भाई
ANSWER - C
2 टिप्पणियाँ
मेरे पत्नी की बड़ी बहन मेरे क्या लगती है
जवाब देंहटाएंसाली
हटाएं