Paheli or jawab,बुद्धि परीक्षण सवाल जवाब पहेली, रक्त संबंधित सवाल जवाब

     बुद्धि परीक्षण सवाल जवाब,रक्त संबंधित सवाल जवाब




आज हम आपको इस ब्लॉग में है रक्त संबंधित सवाल जवाब पूछेंगे और जिसका जवाब भी इसी ब्लॉग में आपको देंगे

 सवाल नंबर 01.

एक महिला की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए सीता ने कहा कि उसके बेटे के पिता मेरी मां के इकलौते दामाद है. तो सीता का इस महिला से क्या रिश्ता होगा.


A- बहन


B- मां


C- कजन


D- इनमें से कोई नहीं


उत्तर- D


सवाल नंबर02

राहुल की फोटो की तरफ इशारा करते हुए विजय ने कहा कि उसकी बहन का पिता मेरी पत्नी की मां का पति है. इसमें विजय और राहुल का क्या रिश्ता है-


A- भाई


B- जीजा-साला


C- अंकल


D- पिता- बेटा


उत्तर- B

ये भी पढ़े

ऐसा कौनसा ड्राइवर हैं जिसे लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती।

सवाल नंबर03

एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए सचिन ने कहा कि वो मेरे पिता की बहन के भाई का पुत्र हैं तो तस्वीर और सचिन का क्या रिश्ता है.?


A- चाचा


B- मामा


C- भाई


D- जीजा


उतर- भाई


सवाल नंबर4. 

एक औरत और एक व्यक्ति कही जा रहे थे रास्ते में किसी ने पूछा ये औरत कोन है, व्यक्ति ने जवाब दिया ये मेरी बहन की भाभी के पति के साले के पिता कि बेटी की मा हैं। बताओ एक दूसरे से किस प्रकार सम्बंधित हैं.?


A. बहन भाई


B. जीजा साली


C. सास दामाद


D. मामा भांजी


उतर- B


सवाल नंबर05. 

एक तस्वीर की और इसारा करते हुए रवि ने कहा यह मेरी बहन के मामा के बेटे की दादी के पति के इकलौते दामाद की पत्नी हैं, तो बताओ रवि और तस्वीर एक दूसरे से किस प्रकार सम्बंधित है.?


A.भाई बहन


B. मामी भांजा


C. मा बेटा


D. इसमें से कोई नहीं


उतर- C 


सवाल नंबर06

 एक औरत की तस्वीर की और ईसारा करते हुऐ मोनू ने पूनम से कहा की यह मेरी दादी के पोती के भाई के पिता के बेटे कि बहू हैं, तो बताओ मोनू का तस्वीर वाली औरत से किस प्रकार सम्बंधित हैं.?


A. भाई बहन


B. पति पत्नी


C. मां बेटा


D. दादी पोता


उत्तर- B


सवाल नंबर07

इक औरत और व्यक्ति कहीं जा रहे थे। रास्ते में किसी ने पूछा की ये लड़की कौन है तो व्यक्ति ने जवाब दिया, यह मेरे मामा के बेटे की दादी के इकलौते दामाद कि बेटी हैं, तो बताओ औरत व्यक्ति से किस प्रकार सम्बंधित हैं.?


A.मामी भांजा


B.मां बेटा


C.भाई बहन


D.मौसी भांजा


उत्तर- C. भाई बहन

A और B भाई है। C और D बहने है। A का पुत्र D का भाई है। तो B तथा C में क्या रिश्ता है ?


आशा करता हूं कि आपको हमारे सवाल जवाब अच्छे लगे होंगे ऐसे ही सवाल जवाब से जुड़े रहने के लिए आप हमें यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं यूट्यूब का लिंग पेज के शुरुआत में दिया हुआ है।


अगर आपके दिमाग में भी ऐसा कोई सवाल जवाब हो तो आप हमें कमेंट करके बताएं।

                                                    धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ