PAHELI OR JAWAB ,BACHHO KI PAHELIYA,IQ TEST QUSION

SAWAL JAWAB PAHELI, IQ TEST QUSION ANSWER 


SAWAL NO.01

 वह कौनसी चीज़ है जिसका रंग काला है 

वह उजाले में तो नजर आती है,

परन्तु अंधरे में दिखाई नहीं पड़ती .?


उत्तर - परछाई ( उजाला शरीर से टकराकर परछाई बनती है, वह दिन में साफ साफ दिखाई देती हैं लेकिन यह अँधेरे में नज़र नहीं आती )

SAWAL NO.02

 कमर बांधे घर में रहती

सुबह-शाम जरूरत है पड़ती

बताओ क्या ? 


उत्तर   – झाड़ू ( झाड़ू को बंधन बांधकर रखा जाता है और सुबह शाम सफाई के काम आती है )


SAWAL NO.03

 वह कौन सा मुख है जो

सुबह से लेकर शाम तक

आसमान की ओर देखता रहता है।


उत्तर  – सूरजमुखी ( यहाँ मुख फूल से जुड़ा है इस फूल का केंद्र ऊपर आसमान की और होता है ,और यह फूल सूरजमुखी के नाम से जाना जाता है। )


SAWAL NO.04

 ऐसी क्या चीज है जो आदमी के लिए नुकसानदेह है

किंतु लोग फिर भी उसे पी जाते हैं। 


उत्तर  – गुस्सा ( गुस्सा व्यक्ति के लिए प्राण घातक होता है किन्तु फिर भी लोग उसे पीकर रह जाते है )

ऐसी और भी दुर्लभ सवाल जवाब पहेलियों के लिए आप हमारे पुरानी और नए पोस्ट देख सकते हैं, जिसके लिए हमारे होम पेज में जाए,

SAWAL NO.05

 दो अंगुल की है सड़क

उस पर रेल चले बेधड़क

लोगों के हैं काम आती

समय पड़े तो खाक बनाती। 


उत्तर  – माचिस ( माचिस के दोनों और ऊँगली बराबर सड़क की आकृति होती है उसपर तिल्ली रेलगाड़ी की तरह चलती है इसका काम चूल्हा जलने का है समय पड़ने पर यह बड़े आग में भी बदल जाती है )


SAWAL NO.06

सर्वेश के पिता के 4 बच्चे हैं

सुरेश

रमेश

गणेश

चौथे का नाम बताइए ?


उत्तर –  चौथे का नाम सर्वेश है। क्योंकि सर्वेश के पिता के पुत्रों की बात हो रही है जिसमें से सर्वेश एक है।


SAWAL NO.07 

फल नहीं पर फल कहाउ , नमक मिर्ची के संग सुहाउ

खाने वाले की सेहत बढ़ाउ ,सीता मैया की याद दिलाउ। 


 उत्तर – सीताफल ( यह एक सब्जी है जो राम की भार्या सीता के नाम से जुड़ा है )


SAWAL NO.08 

ऐसी क्या चीज है जो जागे रहने पर ऊपर रहती है

सो जाने पर गिर जाती है।


उत्तर – पलकें ( पलकें जागे रहने की अवस्था में ऊपर रहती है जिसके कारण व्यक्ति को आँखों से दिखाई देती है सोने के समय यह निचे आजाती है जिसके कारण ऑंखें ढक जाती है )


SAWAL NO.09

 जा जोड़े तो जापान अमीरों के लिए है यह शान

बनारसी है इसकी पहचान दावतो में बढ़ती इसकी मान।


उत्तर – पान ( पान का नाम सुनते ही बनारस का ध्यान आता है जहाँ के पान बेहद ही प्रसिद्ध है इसकी चर्चा विदेशो में भी है , आज यह अमीरो का शान बन गया है पार्टी में या शुभ कार्य में पान का बीड़ा देना मंगल का कार्य समझा जाता है। शादी में भी देखे तो रश्म में दूल्हे को पान का बीड़ा खिलाया जाता है। )


SAWAL NO.10

 दिखता नहीं पर पहना है

यह नारी का गहना है


उत्तर  – लज्जा ( लज्जा को नारी का शृंगार माना जाता है )

SAWAL NO.11

 बिना चूल्हे के खीर बनी

ना मीठी ना नमकीन

थोड़ा-थोड़ा खा गए बड़े बड़े शौकीन


उत्तर  – चूना ( खैनी बनाने वाले चुने का प्रयोग हल्का पानी के साथ करते है जैसे खीर हो उसको खैनी के साथ मिलाकर कहते है )


SAWAL NO.12

नाक पर चढ़कर कान पकड़कर

लोगों को है पढ़ाती। 


उत्तर  – चश्मा ( चश्मा आपने देखा होगा जो व्यक्ति के नाक पर टिकता है उसके दो डंडी हाथ के रूप में कान को पकडे रहता है। )


SAWAL NO.13

एक जलते हुए घर के पास दो आदमी आग बुझा रहे थे

वहां से गुजरने वाले एक व्यक्ति ने उन दोनों को

पीछे घसीट दिया लेकिन फिर भी उसे जेल हो गई

कारण बताओ


उत्तर – क्योंकि वह दोनों आग बुझाने वाले कर्मचारी थे तीसरा व्यक्ति जो सड़क से जा रहा था उसने दोनों को पीछे खींचा और आग बुझाने में बाधा पँहुचाई )


SAWAL NO.14

कोई ऐसा गाना बताइए

जिसे दुनिया गाती है।


उत्तर – हैप्पी बर्थडे टू यू ( यह गीत है जो पूरी दुनिया जाती है यह आप सभी भी जानते है )


SAWAL NO.15

क इलेक्ट्रिक विद्युत चालित रेल इंजन

पूर्व की दिशा से पश्चिम की ओर 80 किलोमीटर

प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है

हवा की गति 15 किलोमीटर प्रति घंटे की है

रेल इंजन का धुंआ किस दिशा में जाएगा ?


उत्तर  – किसी दिशा में नहीं ( यहां ध्यान देने वाली बात है कि उपरोक्त विद्युत चालित रेल इंजन की बात कही गई है। बिजली से चलने वाली रेल इंजन में धुआं नहीं होता। धुंआ कोयले से चलने वाली रेल इंजन से उत्पन्न होती है , विद्युत चालित इंजन से नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ