बुद्धिमान पहेली,IQ TEST QUSION ANSWER, पहेली और जवाब

                            बुद्धिमान पहेली

  इनका जवाब सिर्फ बुद्धिमान ही दे सकते हैं


SAWAL NO.01

खिलाओ तो मैं जीवित रहूंगी पिलाओगे तो मैं मर जाऊंगी मैं कौन हूं ?


SAWAL NO.002

वह क्या चीज़ जो टूटता है तो आवाज नही आती न ही आंख से दिखाई पड़ता हैं.?


SAWAL NO.03

 आपकी  ऐसी कोनसी चीज़ है जिसे देने से वो आप की नही होती .?


SAWAL NO.04

आप मेरी skin निकालो मैं नही रोऊंगा पर आप रो दोगे मैं कौन हु ?


SAWAL NO.05

 कल्पना किजिए कि आप ऐसे कमरे में है जो बिल्कुल अंधरे में हो और उसमें कोई दरवाजा या खिड़की नहीं है जिससे आप बाहर आ सके ।

आप उस कमरे से बाहर कैसे आएंगे ?


SAWAL NO.06

  वो क्या है जो आता है पर कभी पहुचता नही ?


SAWAL NO.07

 एक बार दामाद ने अपने ससुर को फ़ोन कर के कहा कि पिताजी मैं महीने के किसी भी दिन आऊंगा और मैं जिस तारीख को आऊंगा मुझे उतने ग्राम के सोने की अंगुठी चाहिए ।


· ससुर सोनार के पास गया और कहा कि मुझे एक से इकतीस ग्राम की सोने की अंगूठी बना दो ।


· ससुर ने सारी बात सोनार को बता दी सोनार सारी बात सुन कर सिर्फ पाँच अंगुठी बनाया और कहा ले जाओ किसी भी दिन आएगा काम चल जाएगी ।


· सोनार ने कौन सी अंगुठी बनाया ?


SAWAL NO.08

  एक गाय के गले में 5 फिट की लंबी रस्सी बँधी हुई है, 15 फिट की दूरी पर चारा रखा गया है, वह चारे को कैसे खायेगी?


SAWAL NO.09

 एक पुल की चौड़ाई सिर्फ इतनी है कि एक ट्रक आ सकता है या जा सकता है, दो ट्रक वाले आमने-सामने आ जातें हैं, वे पुल को कैसे क्रास करेंगे?


SAWAL NO.10

  एक मंदिर आठ हाथ ऊँचा है, उसमें दस हाथ वाली दुर्गा जी की मूर्ति रखनी है, कैसे रखा जायेगा , जबकि मूर्ति में कोई परिवर्तन नहीं करना है?


SAWAL NO.11

  एक अंडा उबलने में 10 मिनट का समय लगता है तो 10 अंडे उबलने कितना समय लगेगा?


SAWAL NO.12

 अकबर के समय आगरा में भयंकर बाढ़ आई, पूरा आगरा डूब गया लेकिन ताजमहल बच गया, कैसे?


SAWAL NO.13

 एक विद्युत ट्रेन पूरब से पश्चिम जा रही है, इससे निकलने वाला धुंआ किधर जायेगा?


SAWAL NO.14

वो कौन सी चीज़ है

जिसे खाने के लिए खरीदते हैं

लेकिन उसे खाते नहीं है.?

लगाओ दिमाग 


SAWAL NO.15 

अंकिता एक कमरे में फंस जाता हैं। उसे तीन दरवाजों में से किसी एक दरवाजे का चयन करना होता हैं।

1- पहले दरवाजे के पीछे, एक भूखा शेर हैं जिसने 3 साल से कुछ भी नहीं खाया हैं।

2- दूसरे दरवाजे के पीछे 10 फीट ऊँची आग की लपटे हैं।

3 - तीसरे दरवाजे के पीछे, निंजा हत्यारे हैं जो किसी भी आदमी को मार देंगे जो अंदर घुसने की कोशिश करेगा।


ALL QUSION ANSWER-सवालों के जवाब

ANS 01 -  आग

Ans 02   -  Promise

Ans 03   -  Secret

Ans 04   -  प्याज

Ans 05   -  आप कल्पना करना बंद कर दीजिए

Ans 06    - Tomorrow आने वाला कल

Ans 07    -  1, 2, 4, 8, 16, ग्राम

Ans 08   -   रस्सी गाय के गले मे बधी है गाय रस्सी में नही बधी है इसलिए चारा कही हो गाय आराम से कहा सकती है

Ans 09    -  ट्रक नही आ सकता पर ट्रक वाले आ जा सकते है।

Ans 10    -  दूर्गा जी के दस हाथ है वो दस हाथ ऊँची नही है

Ans 11    - 10 मिनट

Ans 12    - ताज महल अकबर के समय नही बना था । शाहजहां के समय बना था।

Ans 13    -  विद्युत ट्रेन में धुंआ नहीं निकलता।

Ans14      - प्लेट

Ans15   -   अंकिता को पहला दरवाजा चुनना चाहिए।


एक औरत और एक व्यक्ति कही जा रहे थे रास्ते में किसी ने पूछा ये औरत कोन है, व्यक्ति ने जवाब दिया ये मेरी बहन की भाभी के पति के साले के पिता कि बेटी की मा हैं। बताओ एक दूसरे से किस प्रकार सम्बंधित हैं.?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ