IQ Test question answer, पहेली और जवाब !!SAWAL JAWAB PAHELI !!

SAWAL JAWAB PAHELI, IQ TEST QUESTION ANSWER , 

सवाल जवाब पहेली


नमस्कर 
     हम आपके मनोरंजन लिए हर बार कुछ सवाल जवाब पहेलियां लेकर आते है। जिससे आपके मनोरंजन ही नहीं साथ में आपके सोचने की क्षमता में भी वृद्धि होती हैं,
       वैसे तो पहेली का जवाब बहुत आसान होता हैं, लेकिन अगर सही से पहेली के सवाल को नहीं पढ़ा और समझा तो पहेली बुझाना बहुत दुर्लभ हैं, इस लिए पहले सवाल को पढ़े समझे और फिर जवाब दे।
चलाइए शुरु करते हैं, सवाल जवाब पहेलियां।

सवाल नंबर 01
हरी थी मन भरी थी राजाजी के बाग में दुसाला ओढ़े खड़ी थी बताओ मैं कौन हूं.?
(A) राजा की रानी 
(B) दासी 
(C) तरबूज 
(D) भुट्टा 

उत्तर  (D)  भुट्टा 


सवाल नंबर 02
हरी झंडी लाल कमान तोबा तोबा करे इंसान बताओ क्या है?
(A) तरबूज 
(B) गाजर
(C) एस्ट्रोबेरी
(D) मिर्ची 

उत्तर (D)   मिर्ची


सवाल नंबर 03
काली हूं पर कोयल नहीं लंबी हो पर डंडी नहीं बांधी जाती हूं पर डोर नहीं बताओ मैं कौन हूं.?

(A) भैंस 
(B) हाथी 
(C) औरत की चोटी 
(D) ब्लैकबोर्ड 

उत्तर (C) - औरत की चोटी


सवाल नंबर 04
कौन सी चीज है जो बांटने पर बढ़ती है.?
(A) पैसा (धन)
(B) जमीन 
(C) ज्ञान 
(D) प्रसाद 

इस सवाल का जवाब तो बहुत आसान हैं, सायद आप भी जानते होंगे, सोचिए 

उत्तर  (C)   - ज्ञान


सवाल नंबर 05
ना किसी से प्रेम ना किसी से बेर, फिर भी लोग लेते हैं मेरी रोज खेर, सब के गानों की रौनक है बढ़ती फिर भी मुझ पर थप्पड़ है पड़ती .?
बताओ मैं कौन हूं.?

(A) ढोलक 
(B) गायक कलाकार 
(C) टीवी 
(D) डिस टीवी 

उत्तर  (A) - ढोलक


सवाल नंबर 06
एक किले के दो द्वार उसमें सैनिक लकड़ीदार टकराए जब दीवारों से खत्म हो जाए उनका संसार!
बताओ क्या हैं.?

(A) माचिस की तीली 
(B) खिड़की 
(C) गाड़ी 
(D) बांस 

उत्तर -  (A)- माचिस की तीली

सवाल नंबर 07
हरा आटा लाल पराठा मिलजुलकर सखियों ने बांटा बताओ क्या हैं.?

(A) मेहंदी 
(B) जलेबी 
(C) पान 
(D) जामुन 

उत्तर (C) - मेहंदी


सवाल नंबर 08
तीन अक्षर का मेरा नाम,
पुंछ कटे तो सीता सिर कटे तो मित्र मध्य कटे तो खोपड़ी, बताओ क्या हैं मेरा नाम.?

(A) सितारा 
(B) सरताज 
(C) सियार 
(D) सतरंज 

उत्तर (C) - सियार


सवाल नंबर 09
सुन्दर सुन्दर ख्वाब दिखाती पास सभी के रात में आती थके को दू आराम बताओ मेरा नाम.?

(A) नींद 
(B) चारपाई 
(C) अंधेरा 
(D) बिजली 

उत्तर (A) - नींद

सवाल नंबर 10
ऊंट सी बैठक हिरण सी चाल कौन सा जानवर जिसके न पूछ न बाल .?

(A) मेंढक 
(B) चींटी 
(C) कोकरोच 
(D) मछली 

उत्तर (A)- मेंडक
ऐसी ही दुर्लभ सवाल जवाब पहेलियों के लिए आप हमारे ब्लाग पर बने रहें,हमारे ब्लाग में हजारों ऐसी ही सवाल जवाब पहेली मिल जायेगी,

सवाल नंबर 11
एक राजा की अनोखी रानी दुम के रास्ते पीती पानी
बताओ क्या हैं.?

(A) हथिनी 
(B) नल 
(C) पाइप 
(D) दीपक बाती 

उत्तर (D)- दिया बाती


सवाल नंबर 12
लोहा खींचू ऐसी ताकत मुझ में पर रबड़ मुझे हराता,
 खोई हुई पा लेती हूं मेरा खेल निराला, बताओ क्या हैं.?

(A) क्रेन 
(B) ट्रैक्टर 
(C) रॉकेट 
(D) चुम्बक 

उत्तर (D)- चुंबक

इस तरह की ओर भी मज़ेदार पहेलियों के लिए होम पेज में जाए और हमारे अन्य पेज पढ़े, जिसमें हजारों दुर्लभ सवाल जवाब पहेलियां है।

आपको हमारा ब्लाग कैसा लगा, और आपने कितने सवालों के सही जवाब दिए हमे कॉमेंट मै अपनी प्रतिक्रिया जरुर दे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ