10 मजेदार सवाल जवाब पहेली
पहेली 01
पानी से निकला पेड़ एक, पात नहीं पर डाल अनेक
पाकर इसकी ठंडी छाया ,पेट अपना भर पाया.?
उत्तर - फवारा
पहेली 02
सुंदर-सुंदर ख्वाब दिखाती,पास सभी के रात में आती
थके को दे आराम बताओ उसका नाम.?
उत्तर- नींद
पहेली 03
पूंछ कटे तो सीता,सिर कटे तो मित्र
मध्य कटे तो खोपड़ी,बताओ क्या है मेरा नाम.?
उत्तर- सियार
पहेली 04
हरा आटा लाल पराठा,मिलजुल कर सब सखियों ने बांटा
बताओ क्या है.?
उत्तर- मेहंदी
पहेली 05
एक किले के दो द्वार,उसमें सैनिक लकड़ी दार
टकराए जब दीवारों से,खत्म हो जाएगा उनका संसार.?
उत्तर- माचिस
पहेली 06
लोहा खींचू ऐसी ताकत मुझमें,पर रबर मुझे हराता
खोई सुई में पा लेती हू,मेरा खेल निराला.?
उत्तर- चुम्बक
पहेली 07
एक राजा की अनोखी रानी,दुम के रास्ते पिती पानी.?
उत्तर- दिया बाती
पहेली 08
ऊंट सी बैठक हिरन सी चाल
ऐसा कौनसा जानवर जिसके न पूंछ न बाल.?
उत्तर- मेंडक
पहेली 09
पत्थर पर पत्थर पत्थर पर पैसा
बिन पानी के घर बनाए वह कारीगर कैसा.?
उत्तर- मकड़ी
पहेली 10
रात में रोती हूं दिन में सुकून से सोती हूं
बताओ में कोन हूं.?
उत्तर - मोमबत्ती
ऐसे ही सवाल जवाब पहेली के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
0 टिप्पणियाँ