IQ Test ,Sawal jawab paheli, सवाल जवाब पहेली,Qusion and answer Puzzle,Rapid mind

           IQ Test question answer in Hindi

SAWAL JAWAB PAHELI IN HINDI


सवाल नंबर 01
 काला घोड़ा सफेद सवारी एक उतरे तो दूजे की बारी बताओ क्या है?


जवाब - तवा रोटी


सवाल नंबर 02

एक बार 3 जगह आग लगी
घर पर
हॉस्पिटल में
स्कूल में
एम्बुलेंस आयेगी तो सबसे पहले कहा की आग भुजाएगी .?



जवाब - एम्बुलेंस कभी आग नहीं भुजाती।


सवाल नंबर 03
ऐसी कौनसी चीज हैं जो हमारे को दो बार फ्री में मिलती हैं लेकिन तीसरी बार नहीं.?

उत्तर- दांत


सवाल नंबर 04
एक कमरे में दो मां दो बेटी एक नानी है तो बताओ कमरे में कुल कितने लोग हैं


जवाब -3 मां, बेटी और नानी


सवाल नंबर 05
100 पैर 72 आंखें बताओ कितनी मुर्गी और कितने हाथी


जवाब- 14 हाथी 22 मुर्गी



 सवाल नंबर 06
एक व्यक्ति और एक औरत 
वह ना तो पति पत्नी है 
और ना ही भाई बहन
 लेकिन लड़की का ससुर लड़के के ससुर का बाप है
 तो बताओ उनका रिश्ता क्या है?



जवाब - सास और दामाद

सवाल नंबर 07
10 फीट ऊंचे खंभे पर एक मुर्गा बैठा है अगर वह अंडा देगा तो अंडे कहां गिरेंगे?


जवाब- मुर्गा कभी अंडे नहीं देता

सवाल नम्बर 08

चिंटू की मुर्गी में पिंटू के घर में जाकर अंडा दिया तो वह अंडा चिंटू का हुआ या पिंटू का?



जवाब- अंडा मुर्गी का हैं

सवाल नम्बर 09
एक मुर्गी पिंजरे में अंडे दे रही थी , वहां पर एक तरफ से कुत्ता आता है और दूसरी तरफ से शेर आता है,तो बताओ मुर्गी को शेर खाएगा या कुत्ता?



जवाब- कोई भी नहीं क्यों की मुर्गी पिंजरे में हैं

 सवाल नंबर 10
फल नहीं पर फल कहाऊ, नमक मिर्ची के संग सुहाउ
खाने वाले की सेहत बढ़ाउ ,सीता मैया की याद दिलाउ। 

 

जवाब – सीताफल 

 सवाल नंबर.11
जा जोड़े तो जापान अमीरों के लिए है यह शान
बनारसी है इसकी पहचान दावतो में बढ़ती इसकी मान, बताओ क्या है.?


जवाब – पान 

सवाल नंबर 12
 
दिखता नहीं पर पहना है
यह नारी का गहना है


जवाब – लज्जा 

सवाल नंबर.13
ऐसी क्या चीज है जो जून में होती है दिसंबर में नहीं
आग में होती है लेकिन पानी में नहीं। 
 

जवाब – गर्मी 

 

सवाल नम्बर 14.
 हरी थी मन भरी थी लाख मोती जड़ी थी
राजाजी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी

जवाब – भुट्टा 

सवाल नम्बर.15
 काली हूं पर कोयल नहीं
लंबी हूं पर डंडी नहीं
डोर नहीं पर बांधी जाती
मैया मेरा नाम बताती। 

जवाब – चोटी 
 

सवाल नंबर .16
ऐसी क्या चीज है जो आंखों के सामने आने से
आंखें बंद हो जाती है।


जवाब – रोशनी 

सवाल नंबर 17
हरी झंडी लाल कमान
तोबा तोबा करे इंसान।


जवाब – मिर्ची 

सवाल नंबर.18 
ऐसी क्या चीज है जिसे बनाने में काफी वक्त लगता है
लेकिन टूटने में एक क्षण भी नहीं लगता
 

जवाब – भरोसा 

SAWAL NO 19.
 वह कौनसा जानवर है जिसका सिर काटने पर भी वह 9 दिन तक जिंदा रह सकता हैं.?


JAWAB  - कोकरोच


SAWAL NO 20
 चार कोनों का एक नगर बना, उसमे चार कुएं बिन पानी, 18 चोर उसमे बैठे लिए एक रानी, आया एक दरोगा पिट पिट कर सबको कुएं में डाला बताओ वह क्या हैं.?


JAWAB - corrom board,


SAWAL NO 21
  आपकी साली के पिता के बेटे की बहन के मां की शादीशुदा बेटी आपकी क्या लगती हैं..?

JAWAB - पत्नी


SAWAL NO 22
 एक आदमी ने अपने नौकर से पूछा की घड़ी में टाइम क्या हुआ हैं , नौकर बोला सुई के ऊपर सुई है और जितने बजने है उतने बजने में उतने ही मिनट बाकी है,
 तो बताओ उस समय घड़ी में क्या टाइम था..?


उत्त - 09:50


SAWAL NO 23
 माना की लड़की की उम्र 17 साल है, तो बताओ लड़की के पिता का क्या नाम होगा..?



उत्तर-   माना

SAWAL NO.24
वह कौनसी चीज हैं जो दो बार फ्री में मिलती हैं लेकिन तीसरी बार नहीं

उत्तर- दांत 


SAWAL NO 25
ऐसी कौनसी चीज है जिसको बहुत बुरा माना जाता है लेकिन फिर भी लोग उसे पीने की सलाह देते हैं

उत्तर- गुस्सा क्रोध 

SAWAL NO.26
रात में रोती हू दिन में सुकून से सोती हूं बताओ मैं कौन हूं

उत्तर- मोमबत्ती 

SAWAL NO.27
वह कौनसी चीज हैं जिसे कोई चुरा नहीं सकता.?

उत्तर- विद्या, ज्ञान 

SAWAL NO.28
वह क्या हैं जो जून में होता हैं लेकिन दिसंबर में नहीं होता आग में होता हैं लेकिन पानी में नहीं होता

उत्तर- गर्मी 
जून में गर्मी पड़ती हैं लेकिन दिसंबर में ठंड पड़ती हैं 

SAWAL NO.29
कल्पना कीजिए कि आप एक ऐसे कमरे में है जहां चारो तरफ घोर अंधेरा हो और उसमें कोई दरवाजा या खिड़की नहीं हो, तो आप उसमे से बाहर कैसे निकलेंगे।

उत्तर- आप जैसे ही कल्पना करना बंद कर देंगे कमरे से बाहर आ जायेगे,

SAWAL NO.30
एक औरत 1970 में पैदा हुईं और 1970 में ही मर गई जब वह मरी तब उसकी उम्र 60 वर्ष थी बताओ कैसे?

उतर- वह रूम नंबर 1970 था।

SAWAL NO.31
एक गड़रिया 15 भेड़ लेकर चराने गया इसमें से दो भेड़ों को शेर खा गया दो को कुत्तों ने काट लिया और तीन बीमार हो गई तो आप बताओ अभी गड़रिया के पास कितनी भेड़ बची।

उत्तर- 13 भेड़ बचेगी 
क्यों की शेर ने सिर्फ 2 भेड़ों को ही खाया हैं, बाकी सब उसके पास में ही हैं।

SAWAL NO.32
एक आदमी हर एक घंटे बाद 1.5  किलोमीटर चलता है तो वह 20 घंटे में कितनी दूरी तय करेगा।

उत्तर -

SAWAL NO.33
एक मुर्गी एक दिन में तीन अंडे देती है तो तीन मुर्गी तीन दिन में कितने अंडे देगी।

उत्तर- 27 अंडे देगी 
मुर्गी     दिन     अंडे 
1          1       3
3          1       9
तीन मुर्गी 1 दिन में 9 अंडे देगी तो 3 दिन में 27 अंडे होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ