मजेदार सवाल जवाब पहेली, IQ test question answer, सवाल जवाब पहेलियां
हैलो दोस्तो
हम हर बार आपके लिए कुछ नई सवाल जवाब पहेलियां लेकर आते हैं आज हम आपको पूछेंगे 25 सवाल जवाब पहेलियां जिनका जवाब भी आपको इसी पेज में मिल जाएगा।
चलिए शुरू करते हैं मजेदार सवाल जवाब पहेलियां
SAWAL NO.01
मुर्गी अंडा देती है गाय दूध देती है ऐसा कौन है जो अंडा और दूध दोनों देता है?
Ans :- दुकानदार
SAWAL NO.02
ऐसी कौन सी चीज है जो बनाने वाला बनाकर बेच देता है और खरीदने वाला इस्तेमाल नहीं करता और जो इस्तेमाल करता है उसको पता नहीं होता?
Ans :- कफन
SAWAL NO.03
मैं हर किसी में हूं लेकिन मुझे कोई पसंद नहीं करता मैं कौन हूं?
Ans :- गुस्सा
SAWAL NO.04
ऐसा काम बताओ जो आदमी जिंदगी में एक बार करता है और औरत रोज करती है?
Ans :- मांग में सिन्दूर
SAWAL NO.05
लड़की को घर छोड़ा ससुराल मिला, भाई छोड़ा देवर मिला, बहन को छोड़ा तो ननद मिली, मां बाप को छोड़ा तो सास ससुर मिले, ऐसा क्या छोड़ा शिव पति मिला?
Ans :- कुंवारापन
SAWAL NO.06
ऐसी कौनसी चीज है जो पढ़ने और लिखने में काम आती हैं लेकिन वह कागज या पैन नहीं हैं
Ans - चस्मा
SAWAL NO.07
कौन सी जगह है जहां पर आदमी गरीब हो या अमीर कटोरी लेकर खड़ा होना पड़ता है
Ans - पानीपुरी/ पकोड़ी वाले के पास में
SAWAL NO.08
वह कौन सी चीज है जो बच्चे को जवान और जवान को बूढ़ा बना देती है
Ans-। उम्र
SAWAL NO.09
वह कौन सी चीज है जो आप एक बार खा कर दोबारा नहीं खाना चाहते लेकिन फिर भी खाते हैं
Ans- धोखा
SAWAL NO.10
पिता ने पुत्री को एक ऐसी वस्तु दे और का भूख लगे तो खा लेना प्यास लगे तो पी लेना और ठंड लगे तो जला लेना वह वस्तु कौन सी है Ans। - नारियल
SAWAL NO.11
आंखें हैं, पर देख नहीं सकती, पैर हैं, पर चल नहीं सकती, मुंह है, पर बोल नहीं सकती। बताओ, मैं कौन हूं?
ANS-गुड़िया
SAWAL NO.12
आदि कटे तो गीत सुनाऊं, मध्य कटे तो संत बन जाऊं, अंत कटे साथ बन जाता, संपूर्ण सबके मन को भाता। मैं कौन हूं?
ANS- संगीत
SAWAL NO.13
दुनिया भर की करता सैर, धरती पर न रखता पैर, दिन में सोता, रात में जागता, रात अंधेरी मेरे बगैर। जल्दी बताओ, मैं हूं कौन?
ANS - चांद
SAWAL NO.14
ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है लेकिन घर में रहती है?
ANS-नमक
SAWAL NO.15
मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध लेकिन वह कौन है जो अंडा और दूध दोनों देता है?
ANS- दुकानदार
SAWAL NO.16
पानी से निकला पेड़ एक, पात नहीं पर डाल अनेक
पाकर इसकी ठंडी छाया ,पेट अपना भर पाया.?
उत्तर - फव्वारा
SAWAL NO.17
सुंदर-सुंदर ख्वाब दिखाती,पास सभी के रात में आती
थके को दे आराम बताओ उसका नाम.?
उत्तर- नींद
SAWAL NO.18
पूंछ कटे तो सीता,सिर कटे तो मित्र
मध्य कटे तो खोपड़ी,बताओ क्या है मेरा नाम.?
उत्तर- सियार
SAWAL NO.19
हरा आटा लाल पराठा,मिलजुल कर सब सखियों ने बांटा
बताओ क्या है.?
उत्तर- मेहंदी
SAWAL NO.20
एक किले के दो द्वार,उसमें सैनिक लकड़ी दार
टकराए जब दीवारों से,खत्म हो जाएगा उनका संसार.?
उत्तर- माचिस
SAWAL NO.21
लोहा खींचू ऐसी ताकत मुझमें,पर रबर मुझे हराता
खोई सुई में पा लेती हू,मेरा खेल निराला.?
उत्तर- चुम्बक
SAWAL NO.22
एक राजा की अनोखी रानी,दुम के रास्ते पीती पानी.?
उत्तर- दिया बाती
SAWAL NO.23
ऊंट सी बैठक हिरन सी चाल
ऐसा कौनसा जानवर जिसके न पूंछ न बाल.?
उत्तर- मेंडक
SAWAL NO.24
पत्थर पर पत्थर पत्थर पर पैसा
बिन पानी के घर बनाए वह कारीगर कैसा.?
उत्तर- मकड़ी
SAWAL NO.25
रात में रोती हूं दिन में सुकून से सोती हूं
बताओ में कोन हूं.?
उत्तर - मोमबत्ती
ऐसे ही सवाल जवाब देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें
* अब आप इन सभी सवालों के सही जवाब देकर दिखाओ* MAJEDAR SAWAL JAWAB PAHELIYAN
अगर आपको इन पहेलियों के जवाब नहीं आते हैं तो हमने पेज के अंत में पहेलियों के जवाब भी दिए हैं।सवाल 01.
एक कमरे में दो मां दो बेटी एक नानी है तो बताओ कमरे में कुल कितने लोग हैं
सवाल 02.
सवाल 02.
100 पैर 72 आंखें बताओ कितनी मुर्गी और कितने हाथी
सवाल 03.
सवाल 03.
एक व्यक्ति और एक औरत
वह ना तो पति पत्नी है
और ना ही भाई बहन
लेकिन लड़की का ससुर लड़के के ससुर का बाप है
तो बताओ उनका रिश्ता क्या है?
सवाल 04.
वह ना तो पति पत्नी है
और ना ही भाई बहन
लेकिन लड़की का ससुर लड़के के ससुर का बाप है
तो बताओ उनका रिश्ता क्या है?
सवाल 04.
10 फीट ऊंचे खंभे पर एक मुर्गा बैठा है अगर वह अंडा देगा तो अंडे कहां गिरेंगे?
सवाल 05.
सवाल 05.
चिंटू की मुर्गी में पिंटू के घर में जाकर अंडा दिया तो वह अंडा चिंटू का हुआ या पिंटू का?
सवाल 06.
सवाल 06.
एक मुर्गी पिंजरे में अंडे दे रही थी , वहां पर एक तरफ से कुत्ता आता है और दूसरी तरफ से शेर आता है,तो बताओ मुर्गी को शेर खाएगा या कुत्ता?
इन सवाल जवाब पहेलियों के जवाब यहां हैं
जवाब -01
3 लोग मां बेटी और नानी
जवाब -02
14 हाथी 22 मुर्गी
जवाब -03
सास और दामाद
जवाब -04
मुर्गा कभी अंडे नहीं देता
जवाब -05
अंडा मुर्गी का हैं
जवाब -06
कोई भी नहीं खायेगा क्यों कि मुर्गी तो पिंजरे में हैं
ऐसी ही मजेदार सवाल जवाब पहेलियों के लिए हमारे होम पेज में जाए।
20 टिप्पणियाँ
pahale pani ha pr bahar nhi puch h pr bandar nhi dadi h pr much nhi aankh h pr jibh nhi batao kya h
जवाब देंहटाएंNARIYAL
हटाएंएक लड़की कार पार्क कर रही थी! तो चौकीदार ने उससे उसका नाम पूछा ? तो उसने बोला, मेरी कार का जो नंबर हैं उसी में मेरा नाम है और उसकी कार का नंबर WV733N
हटाएंविपरीतपढे-NEELAM
हटाएंAnswer kya h
जवाब देंहटाएंNARIYAL
जवाब देंहटाएंESSE JAYADA DEKHNE KE LIYE HAMARE YOUTUBE CHANNEL SE JURE- (MR PRAJAPATI SAWAL JAWAB)
जवाब देंहटाएंएक सरल लेकिन उलझाने वाली पहेली
जवाब देंहटाएंएक औरत ने एक दुकानदार से 350 रुपए का घर का सामान खरीदती है (दुकानदार बिना कोई लाभ कमाए समान बेच रहा है)
औरत उसे 2000 का नोट देती है दुकानदार 2000 का छूट्टा दूसरी दुकान से लाता है जिसमे से 350 रुपए अपने पास रखकर 1650 रुपये औरत को दे देता है.
बाद मे दूसरा दुकानदार 2000 का वही नोट लेकर उसके पास आता है और नकली है बता कर अपने 2000 रुपए ले जाता है
अब बताओ दुकानदार को कितना नुकसान हुआ
A. 350
B. 1650
C. 2350
D. 3650
E. 4000
F. कोई और है तो लिखें
सरल लेकिन उलझाऊ और चुनौतीपूर्ण
2350 रूपए का नुकसान हुआ
हटाएं(C)2350 रूपए का नुकसान हुआ
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएंE. 4000
हटाएंLadki kar Paar kar rahi thi to chaukidar ne poochha gadi ka number kya hai tu ladki ne jawab diya jo number plate hai vah karke number hai
जवाब देंहटाएंविपरीत पढे - NEELAM
हटाएं1650+2000+350=4000
जवाब देंहटाएंऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब आप पूरा दिन पूछ सकते हैं मगर इसका जवाब हर बार अलग होगा मगर सवाल वहीं रहेगा
जवाब देंहटाएंसमय क्या हुआ हैं
हटाएंNaari ke kar se bana ,pahala aksher ba.bich ka pata nahi last ka aksher ya.
जवाब देंहटाएं4000
जवाब देंहटाएंएक पहेली सदा नवेली जो बूझे जिन्दा, जिन्दा में से मुर्दा निकले, मुर्दा में से जिन्दा।
जवाब देंहटाएंउत्तर :